प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस के बाद अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की एक दिवसीय यात्रा पर शनिवार को अबू धाबी पहुंचे हैं. पीएम मोदी के संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने पर वहां के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नायहान ने एक शाही भोज का आयोजन किया. इस दौरान पीएम मोदी के लिए खास तौर पर वेजिटेरियन भोजन को परोसा गया. यहां स्थित राष्ट्रपति महल कस्र-अल-वतन में आयोजित भोज की शुरुआत हरीस (गेहूं) और खजूर के सलाद से हुई, जिसे स्थानीय सब्जियों के साथ परोसा गया था और उसके बाद मसाला सॉस में ‘ग्रिल्ड (भुनी हुई)’ सब्जियां परोसी गईं
शाही भोज में पहुंचे गणमान्य व्यक्तियों को फूलगोभी और गाजर तंदूरी के साथ काली दाल और स्थानीय गेहूं परोसी गई. साथ ही स्थानीय मौसमी फल भी परोसे गए. भोज के व्यंजन सूची पर लिखा गया था, ‘‘सभी भोजन शाकाहारी हैं और वनस्पति तेल से तैयार किए गए हैं और इसमें कोई डेयरी या अंडा उत्पाद नहीं हैं.’’
यूएई के राष्ट्रपति के साथ हुई द्विपक्षीय वार्ता
प्रधानमंत्री संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति के निमंत्रण पर एक दिवसीय यात्रा पर अबू धाबी में हैं. अबू धाबी हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पीएम मोदी का यूएई के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने स्वागत किया. यह मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की पांचवीं यात्रा है. उन्होंने इससे पहले 2015, 2018, 2019 और 2022 में अरब देश की यात्रा की थी. इसके बाद उन्होंने यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की.