जम्मू | अमरनाथ यात्रा के दूसरे दिन शुक्रवार को पवित्र गुफा मंदिर में 8,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने भोले शंकर के दर्शन किए. हालांकि भारी बारिश की वजह से हुए कई भूस्खलनों के कारण दिन में यात्रा को रोकना पड़ा था. भूस्खलन की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया| दक्षिण कश्मीर हिमालय में पवित्र गुफा मंदिर के आसपास भारी बारिश के बाद कुछ घंटों के लिए यात्रा को रोक दिया गया था लेकिन बाद में पहलगाम और बालटाल के मार्ग से यात्रा फिर से शुरू हुई, पुलिस ने कहा कि भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसे देखते हुए जम्मू आधार शिविर से तीर्थयात्रियों के नए जत्थे को जाने की इजाजत नहीं दी गई है| अमरनाथ यात्रा के दूसरे दिन गुफा मंदिर में 8,150 तीर्थयात्रियों ने दर्शन किए, शुक्रवार तक 14,247 यात्रियों ने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन किए हैं|