नई-दिल्ली, 22 जुलाई, सत्ता के समीकरणों के कई मायने होते है, बिहार में सत्ता के गलियारों में चलती उठापटक के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रधानमंत्री से नजदीकियां बढ़ रही हैं, शनिवार की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की विदाई पार्टी दी ज रही है, इस पार्टी में नीतीश कुमार के शामिल होने की पूरी सम्भावना है। पार्टी का आयोजन दिल्ली के हैदराबाद हाउस में किया गया है। नीतीश कुमार विपक्ष के अकेले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो पीएम मोदी की ओर से दी जा रही डिनर पार्टी में शामिल होने आएंगे, सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को डिनर में शामिल होने का न्योता भेजा गया है। नीतीश कुमार के अलावा जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी डिनर में शामिल हो सकते हैं। यह दोनों पार्टियां ही एनडीए में बीजेपी की सहयोगी हैं। जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में पीएम मोदी की ओर से दी जा रही फेयरवेल डिनर में शामिल होंगे। त्यागी ने कहा, “नीतीश कुमार और प्रणब मुखर्जी के बीच खास रिश्ता है। यहां तक तक कि जब नीतीश कुमार एनडीए का हिस्सा थे, उन्होंने प्रणब मुखर्जी की उम्मीदवारी का समर्थन किया था ।