वॉशिंगटन, 22 जुलाई। अमेरिका ने पाकिस्तान को जबरदस्त आर्थिक झटका दिया है, उसने 350 मिलियन डॉलर (2254 करोड़ रुपए) की मदद की राशि रोकने का फैसला किया है । पेंटागन का यह फैसला इस आशय से लिया गया है कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को रोकने के लिए समुचित कार्रवाई नहीं की है। पेंटागन के प्रवक्ता एडम स्टम्प ने कहा कि पाकिस्तान ने हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ कार्रवाई के अपने वादे को पूरी तरह नहीं निभाया है। अमेरिका ने वर्ष 2016 के लिए पाकिस्तान को सैन्य मदद के लिए दी जाने वाली राशि में से यह राशि प्रदान नहीं करने का फैसला किया है। पाकिस्तान को वर्ष 2016 के लिए कुल 900 मिलियन डॉलर की राशि प्रदान की जानी थी, जिसमें से 550 मिलियन डॉलर उसे प्रदान किए जा चुके हैं। ज्ञात हो अमेरिका ने पाकिस्तान को कुछ दिनों पहले ही आतंकियों के पनाहगाह देशों की सूची में डाला था।