मुंबई ,22 जुलाई : रिलायंस का 4-जी वोल्ट जियोफोन मार्केट में सितंबर में आ जाएगा, मात्र 1500 रुपए के स्मार्ट फोन ने मार्केट में हंगामा मचा दिया है, 15 अगस्त से इसे टेस्टिंग मोड पर लांच रखा जायेगा। मुकेश अंबानी ने इस फोन को ‘इंडिया का स्मार्टफोन’ बताते कुए कहा कि 24 अगस्त से इसकी प्री बुकिंग शुरू होगी, अंबानी ने उद्घाटन समारोह में बताया कि जियोफोन ‘जीरो प्राइस’ में मिलेगा। लेकिन इसके लिए आपको फोन खरीदते वक्त 1500 रुपए देने होंगे जो कि तीन साल के बाद वापस मिल जाएंगे। इस तरह से तीन साल बाद पैसे वापस और फोन फ्री हो जाएगा। अगर आप प्री बुकिंग करवाना चाहते हैं, तो फिर रिलायंस जियो के MyJio ऐप पर जाना होगा। प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी। रिलांयस का दावा है कि जियोफोन को भारत में भारत के ही इंजीनियर्स ने बनाया है। कंपनी का दावा है कि लोगों के लिए हर हफ्ते 50 लाख फोन बना दिए जाएंगे। जिओ द्वारा दुकानों पर भी इसे उपलब्ध करने की योजना है।