Home राष्ट्रीय अब सेकेंड कारों की देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी भी IPO...

अब सेकेंड कारों की देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी भी IPO लाने की तैयारी में, चेक करें डिटेल्‍स

38
0

कोरोना संकट के बीच शुरू हुआ आईपीओ के जरिये फंड जुटाने का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में अब सेकेंडहैंड गाड़ियों की भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन कंपनी कार्स-24 सर्विसेस भी अपना आईपीओ (Cars24 IPO) लाने की तैयारी कर रही है. वहीं, कंपनी जल्द ही डीटीएस ग्‍लोबल (DST Global), सॉफ्ट बैंक ग्रुप कॉर्प (SoftBank Group Corp) और दूसरे निवेशकों से 35 करोड़ डॉलर जुटा सकती है. बताया जा रहा है कि इसमें फाल्‍कन एज कैपिटल (Falcon Edge Capital) भी योगदान कर सकती है.

कार्स-24 कर वैल्‍यूएशन हो सकता है 2 अरब डॉलर
फंड जुटाने की इस कवायद (Fund Raising) के लिए कार्स-24 का वैल्यूएशन 2 अरब डॉलर के आसपास हो सकता है. उम्‍मीद की जा रही है कि फंड जुटाने की कवायद में कंपनी 20 करोड़ से लेकर 25 करोड़ डॉलर तक जुटा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, अगले कुछ हफ्तों मे यह प्रक्रिया पूरी हो सकती है. इसके अलावा यह जानकारी भी मिली है कि कंपनी 18 से 24 महीने में आईपीओ बाजार (IPO Market) में कदम रख सकती है. बता दें कि ऑनलाइन ऑटो मार्केट प्लेस कारट्रेड टेक्‍नोलॉजी लिमिटेड (Cartrade Tech Ltd.) के शेयर 20 अगस्त 2021 से बाजार में सूचीबद्ध हो जाएंगें. कंपनी हाल में अपना आईपीओ लेकर आई थी.

हाल में सेकेंडहैंड गाड़ियों (Second hand Cars) की बिक्री में काफी तेजी देखने को मिली है. कोरोना संकट की वजह से लोग सार्वजनिक परिवहन साधनों का इस्‍तेमाल करने से परहेज कर रहे हैं. ज्‍यादातर लोग इस समय निजी वाहनों को तरजीह दे रहे हैं. कोरोना के दौरान नई कारों की बिक्री घटी है. लोग किफायती दामों पर कार खरीदने के लिए सेकेंडहैंड मार्केट का रुख कर रहे हैं. इसका फायदा कार्स-24 जैसे कंपनियों को मिल रहा है. कार्स-24 स्टार्टअप का मुख्यालय गुरुग्राम में है. साल 2015 में इसकी शुरुआत विक्रम चोपड़ा, मेहुल अग्रवाल, रुचित अग्रवाल और गजेंद्र जांगिड़ ने की थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here