मुंबई में पिछले कई घंटों से लगातार तेज बारिश (Mumbai Rain) हो रही है. निचले इलाकों में पानी भर गया है. जिसकी वजह से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी हो रही है. मौसम विभाग (Weather Department) ने भी आज पूरे दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही समुद्र में हाई टाइड का भी अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने लोगों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी भी जारी की है.
शुक्रवार से लगातार हो रही बारिश से एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं कि क्या मुंबई में भारतीय मौसम विभाग की भविष्यवाणी फेल हो गई. दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार रायगढ़ जिले के दादर में सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटे में 15.9 सेंटीमीटर, परेल में 13.2 सेंटीमीटर, कोलाबा में 12.9 सेंटीमीटर, वर्ली में 11.7 सेंटीमीटर, संताक्रूज में 10.6 सेंटीमीटर, बोरिवली में 10.1 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई.