Home राष्ट्रीय SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल ने जारी की स्किल टेस्ट की डेट्स,...

SSC CGL 2019: एसएससी सीजीएल ने जारी की स्किल टेस्ट की डेट्स, 15-16 सितंबर को होगा एग्जाम

39
0

एसएससी सीजीएल 2019 (SSC CGL 2019) की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग ने स्किल टेस्ट की डेट्स का ऐलान कर दिया है. बता दें कि एसएससी ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 16 जुलाई को एक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एसएससी सीजीएल 2019 में सफल हुए अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 15 और 16 सितंबर को पूरे देशभर में आयोजित कराया जाएगा. कर्मचारी चयन आयोग के नोटिस के मुताबिक इस बारे में अभ्यर्थियों को विस्तृत सूचना जल्द उपलब्ध करा दी जाएगी.

स्किल टेस्ट में क्वालीफाई होना जरूरी

अभ्यर्थियों के लिए खास बात यह है कि इस स्किल टेस्ट में उन्हें सिर्फ क्वालीफाई होना जरूरी है. यदि कोई अभ्यर्थी इसमें फेल होता है या टेस्ट में शामिल नहीं होता है तो उसे संबंधित पद के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में भाग न लेने वाले अभ्यर्थियों को भी अंतिम रूप से चयनित नहीं माना जाएगा.

19 फरवरी 2021 को जारी हुआ था परीक्षा परिणाम

बता दें कि एसएससी ने सीजीएल 2019 परीक्षा का परिणाम 19 फरवरी 2021 को जारी किया गया था. इसके बाद परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों के स्किल टेस्ट के लिए तारीखों का ऐलान किया गया है. स्किल टेस्ट में वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे जो फरवरी में जारी हुए रिजल्ट में सफल घोषित हुए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here