देश के सबसे बड़े अस्पताल (Hospital) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू हो गई हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) सहित देश के किसी भी एम्स में इलाज कराने का सोच रहे हैं या फॉलोअप इलाज के लिए जाने वाले हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. किसी भी एम्स में दिखाने जाने से पहले आपको एम्स की वेबसाइट (Websites) को देखना होगा या फिर आपको कॉल (Call) कर पता करना होगा कि उस दिन आपके डॉक्टर (Doctor) रहेंगे या नहीं. अगले 15 दिनों तक एम्स के 50 प्रतिशत फैकल्टी अवकाश पर रहेंगे. एम्स की वेबसाइट पर डॉक्टरों के छुट्टी से संबंधित सारी जानकारी अपडेट की जा चुकी है.
क्या इससे मरीजों के स्वास्थ्य सेवाओं पर भी पड़ेगा असर?
एम्स प्रबंधन ने दावा किया है कि इस फैसले की वजह से मरीजों की स्वास्थ्य सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन जिन मरीजों को इसकी जानकारी नहीं मिली उनको एम्स जाने के बाद निराशा हाथ लग रही है और उनको आगे की डेट दी जा रही है. एम्स प्रशासन का कहना है कि वेबसाइट पर मरीजों की सुविधा के लिए सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है. इसके साथ ही मरीज फोन से भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. वेबसाइट पर हर विभाग के डॉक्टरों की पूरी सूची डाली गई है और उसमें उनके छुट्टी पर जाने और आने के बारे में भी बताया गया