Home राष्ट्रीय राष्ट्रपति द्वारा ढाई करोड़वें रसोई गैस कनेक्शन का किया वितरण।

राष्ट्रपति द्वारा ढाई करोड़वें रसोई गैस कनेक्शन का किया वितरण।

471
0

नई दिल्ली, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने शनिवार को 2.5 करोड़वां रसोई गैस कनेक्शन का वितरण किया। उज्ज्वला योजना के तहत लाभान्वितों को सिलेंडर वितरण के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि योजना को शुरू हुए मात्र 14 महीना हुए हैं और 2.5 करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य पा लेना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। योजना के तहत तीन वर्ष में पांच करोड़ रसोई गैस कनेक्शन वितरित करने का लक्ष्य है। लक्ष्य हासिल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। राष्ट्रपति मुखर्जी ने मुर्शिदाबाद जिले के जांगीपुर में आयोजित विशेष कार्यक्रम में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली रघुनाथगंज की महिला गौरी सरकार को 2.5 करोड़वां कनेक्शन प्रदान किया। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और जंगीपुर के निवर्तमान कांग्रेस सांसद तथा राष्ट्रपति के पुत्र अभिजीत मुखर्जी भी मौजूद रहे। अभिजीत मुखर्जी से पहले प्रणव मुखर्जी जंगीपुर से सांसद हुआ करते थे। इस मौके पर पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि यह ख़ुशी की बात है कि उज्जवला योजना में उत्तर प्रदेश के बाद बंगाल दूसरे स्थान पर है जहां सबसे ज्यादा लाभुक चुने गए हैं। गैस सिलेंडर को बढ़ावा देने के लिए बंगाल में 600 से अधिक गैस एजेंसियों को सृजित कर दिया गया है, जिसमें 50 से अधिक एजेंसी मुर्शिदाबाद जिले में ही हैं उन्होंने बताया की उत्तर प्रदेश में 55 लाख कनेक्शन दिए गए हैं। प्रधान ने कहा कि वर्ष 2019 तक 5 करोड़ बीपीएल परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ देने का लक्ष्य है। साथ ही 2019 तक ही 10 करोड नए लोगों को गैस कनेक्शन देने का भी लक्ष्य सरकार ने तय किया है ताकि देश के हर घरों में गैस चूल्हा जल सके उन्होंने यह भी कहा कि तेल कंपनियों ने पिछले तीन साल में 33 फीसदी ग्रोथ दर दर्ज किया और देश में 5000 नयी गैस एजेंसियाँ खोली गयी हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया से उज्ज्वला योजना का शुभारंभ किया था। इसका मकसद विशेषकर ग्रामीण इलाकों में खाना पकाने के लिए स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना था। योजना के तहत महिला के नाम पर गैस कनेक्शन दिया जाता है। महिला गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली हो और उसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो तो वह इसकी पात्र होती है। पात्र परिवार को 1600 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। गैस चूल्हा और सिलेंडर दोबारा भरवाने के लिये मासिक किस्त की सुविधा भी दी जाती है। उज्ज्वला योजना आठ हजार करोड़ रुपये के बजट के साथ शुरू की गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here