भोपाल, केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट पर शुरू हुआ विवाद पी.एम.ओ के दखल के बाद भी खत्म नहीं हो रहा है, म.प्र. अपने रुख पर नरम पड़ने को तैयार नहीं है, मुख्य सचिव ने अधिकारियों की बैठकें भी ली, लेकिन कोई रास्ता नहीं निकला। बैठक में तय किया गया है कि जब तक म.प्र. का वाटर शेयर नहीं बढ़ाया जाता, सरकार प्रोजेक्ट पर सहमति नहीं देगी। उ.प्र. को ज्यादा पानी देने के केंद्र सरकार के फैसले का म.प्र. ने काफी विरोध किया था, म.प्र. सरकार की सोच है कि इस प्रोजेक्ट से पन्ना टाइगर रिजर्व का बहुत बड़ा हिस्सा बर्बाद होगा। मुख्य सचिव बी.पी. सिंह ने बताया कि केन-बेतवा लिंक प्राजेक्ट को लेकर हमारा रुख साफ है, पन्ना में सबसे ज्यादा नुकसान होगा, जब तक ज्यादा पानी नहीं देंगे, हम प्रोजेक्ट पर सहमति नहीं देंगे, हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया कि प्रोजेक्ट के निर्माण को लेकर कोई विवाद है।