Home राष्ट्रीय गुजरात दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह कई विकास कार्यों का किया उद्घाटन

गुजरात दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह कई विकास कार्यों का किया उद्घाटन

123
0

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर (Gandhinagar) के दौरे पर हैं. संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान अमित शाह के कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. अमित शाह ने वेजलपुर इलाके में नवनिर्मित कम्युनिटी हॉल का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के बाद बाहर आकर उन्होंने सोसायटी के लोगों से बातचीत की और उनका हाल जाना. इस दौरान गृहमंत्री की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे.

शाह ने अपने गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में अहमदाबाद और इसके आसपास के क्षेत्रों में 244 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी और मोदी के राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद गुजरात में शुरू हुए विकास कार्यों की सराहना की. शाह ने कहा, ‘‘राजनीति में इतने लंबे अनुभव के दौरान मैंने कई प्रकार के नेता देखे हैं. कुछ ऐसे नेता हैं, जो चीजों को अपनी गति से होने देते हैं और केवल फीता काटने के लिए जाते हैं. कुछ ऐसे नेता भी हैं, जो अपने कार्यकाल के दौरान सबसे अधिक विकास सुनिश्चित करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. ’

उन्होंने शहर के बोपाल क्षेत्र में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, “लेकिन कुछ ऐसे भी हैं, जो ऐसा तंत्र बनाते हैं कि उनके जाने के बाद भी विकास जारी रहता है और नरेंद्र भाई ऐसा करनेवाले संभवत: पहले नेता हैं. ” शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री के रूप में मोदी के 14 साल के शासन से गुजरात को बहुत फायदा हुआ. उन्होंने कहा, “इन 14 वर्षों में ऐसी प्रणालियां बनाई गईं और ऐसी व्यवस्थाएं की गईं, जिन्होंने उनके (मोदी) गुजरात से जाने के बाद भी विकास कार्य सुनिश्चित किया. “

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here