पटना, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ज.द.यू विधायकों की आपात बैठक बुलाई है, महागठबंधन में ज.द.यू और रा.ज.द के बीच सत्ता और परिवार के बीच सत्ता की तनातनी चल रही है, महागठबंधन में दरार स्पष्ट नजर आ रही हैं, २७ अप्रैल की रैली के पहले ही यह टूटने की कगार पर है, महागठबंधन के बीच चल रही उथल पुथल के बीच एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश के बगल में लगी तेजस्वी की कुर्सी का नेमप्लेट ढंका गया, फिर उसे हटा दिया गया। जदयू ने कहा है कि रा.ज.द 80 विधायक होने का घमंड न दिखाए, वहीँ तेजस्वील ने कहा कि – ‘भूंजा खाओ, मस्त रहो’। एक ओर राजद अध्यक्ष लालू यादव ने दो टूक कहा है कि तेजस्वी को बिहार की जनता ने जिताया है और तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे, वहीँ ज.द.यू नेता श्याम रजक ने लालू पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि जनता अगर सत्ता में बैठाती है, तो कान पकड़कर कुर्सी से उतार भी देती है और बाहर का रास्ता दिखा देती है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने कभी भी किसी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप को बर्दाश्त नहीं किया है, उन्हें बर्खास्त करने में नीतीश ने वक्त नहीं लगाया, इसीलिए हम अपने स्टैंड पर कायम हैं और ये क्लीयर कर देना चाहते हैं कि नीतीश कुमार समय आने पर अपना सही फैसला लेंगे, इसका इंतजार करना चाहिए।