नई दिल्ली, आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन (ओईसीडी) की ताज़ा रिपोर्ट में जहाँ एक ओर दुनिया भर देशों की सरकारों में जनता के विश्वास में व्यापक रूप से उतार चढ़ाव देखा गया, वहीं अपने देश की सरकार में लोगों के विश्वास के मामले में भारत सबसे ऊपर है। रिपोर्ट के मुताबिक भारत के 73 फ़ीसदी जनता को अपने देश की सरकार में भरोसा है, वहीं 62 फ़ीसदी के साथ कनाडा इस सूची में दूसरे पायदान पर है। इस सूची में तीसरे स्थान पर रूस के साथ है, जबकि अगले दो पायदान पर क्रमशः 55 और 48 फ़ीसदी के साथ जर्मनी और दक्षिण अफ्रीका हैं। यह रिपोर्ट जिन मापदंडों पर तैयार की गई है, उसमें सार्वजनिक क्षेत्रों में रोजगार, शासन के तौर तरीकों, बजट आवंटन, पारदर्शिता के अलावा स्वास्थ्य सेवा और शैक्षणिक स्तर एवं न्याय के पैमानों को पर लोगों की राय ली गई है। ज्ञात हो वर्ष 2014 में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को ऐतिहासिक जनादेश प्राप्त हुआ था, और तब से नरेंद्र मोदी सरकार सामाजिक सेक्टर के साथ-साथ आर्थिक क्षेत्र में भी कई नई नीतियां लागू की हैं, नोटबंदी भी एक बड़ा कदम था । अप्रत्यक्ष कराधान के मामले में अनेक केंद्रीय तथा राज्यीय करों को खत्म कर एक गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स, यानी जीएसटी लागू किया जाना नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों में सबसे बड़ा बताया जाता है।