Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के नवाचार केन्द्र को मिली नीति आयोग की सराहना।

छत्तीसगढ़ के नवाचार केन्द्र को मिली नीति आयोग की सराहना।

580
0

रायपुर, रायपुर में स्थापित किये जा रहे प्रथम ’36incइन्क्यूबेशन सेंटर’ को केंद्र सरकार द्वारा ‘अटल अभिनव केंद्र’ बनाने के लिए 3 सर्वश्रेष्ठ गैर-शैक्षणिक इन्क्यूबेटरों में से चुना गया है। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन ने बताया कि पूरे देश से प्राप्त लगभग 2000 आवेदनों में से राज्य के 36inc इन्क्यूबेशन सेंटर का चयन हुआ है, इस केन्द्र की स्थापना के लिए केन्द्र सरकार से दस करोड़ रूपए की धनराशि प्राप्त होगी। नीति आयोग, भारत सरकार की ओर से एक दल ने आज रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में बनाये जा रहे राज्य के 36inc इन्क्यूबेशन सेंटर का भ्रमण किया। इस दल ने अटल अभिनव केंद्र की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ की तैयारी को संतोषप्रद बताया। श्री मेनन ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थित राज्य का पहला कोर इन्क्यूबेशनस-कम-एक्सीलरेटर सेंटर है। राज्य में इलेक्ट्रॅानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी गतिविधियों के प्रोत्साहन के लिए गठित छत्तीसगढ़ इन्फोटेक प्रमोशन सोसायटी द्वारा 36inc इन्क्यूबेशन सेंटर की स्थापना की जा रही है। राज्य द्वारा ’छत्तीसगढ़ नवाचार और उद्यमिता विकास नीति’ तैयार की गयी है, जिसे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी किया गया है। 36inc सेंटर इसलिए भी देश में सर्वश्रेष्ठ माना जायेगा क्योंकि इस सेंटर में रैपिड प्रोटोटाइपिंग लैब वाली मशीने होंगी। जिसका उपयोग आईडिया को मूर्त रूप देने में किया जायेगा। इस लैब में 3D प्रिंटर्स मीडिया निर्माण की सुविधा होगी। चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्स पॉल मेनन के अनुसार 36inc इनक्यूबेशन सेंटर का दृष्टिकोण समावेशी होगा। अकादमिक संस्थानों के साथ समन्वय करने के अलावा, 36inc सेंटर में कार्यशालाओं को क्रियान्वित करने और उच्च गुणवत्ता वाले संस्थानों तक पहुंच बनाने के लिए राष्ट्रीय उद्यमिता नेटवर्क (एनएएन) के साथ समन्वय स्थापित किया गया है, साथ ही जमीनी स्तर पर नवाचारों को लागू करने में रुचि रखने वाले उद्यमियों को सहायता पहुँचने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के बायर्ससाइन सेंटर के संग समन्वय किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here