Home राष्ट्रीय भाजपा की आरती रावत बनीं लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष, सपा की विजयलक्ष्मी...

भाजपा की आरती रावत बनीं लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष, सपा की विजयलक्ष्मी को 3 तीन वोट से हराया

118
0

उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष (Lucknow District Panchayat President) के पद पर बीजेपी की आरती रावत (Aarti Rawat) का कब्जा हो गया है. आरती रावत ने 14 वोट हासिल की जीत दर्ज की. उनकी प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी की विजयलक्ष्मी को 11 वोट मिले. लखनऊ जिला पंचायत अध्यक्ष पद की वोटिंग के लिए 25 सदस्यों को वोट डालना था.

जिला पंचायत अध्यक्ष अध्यक्ष चुनाव को लेकर शनिवार सुबह से ही कलेक्ट्रेट में गहमागहमी देखने को मिली. वोटिंग के दौरान एक समय ऐसा आया जब समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के गेट पर चुनावों में धांधली का आरोप लगाकर हंगामा किया. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने जिला प्रशासन को चुनावों में धांधली के लिए सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया. सुनील सिंह साजन ने उनके दो सदस्यों को किडनैप करने का आरोपी भी जिला प्रशासन पर लगाया.

इन आरोप—प्रत्यारोपों के बीच अंत में मतदान का समय समाप्त होने तक समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते रहे. कई बार तो जिला प्रशासन के साथ उनकी हाथापाई तक की नौबत आ गई. 3:00 बजे मतदान का समय जैसे ही समाप्त हुआ उसके अगले 1 घंटे के भीतर ही मतगणना की प्रक्रिया संपन्न करा ली गई और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भारतीय जनता पार्टी की आरती रावत को जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का सर्टिफिकेट प्रदान किया. हालांकि पूरे उत्तर प्रदेश में तमाम जगहों पर पूरे दिन गहमागहमी का ही माहौल रहा. हालांकि भारतीय जनता पार्टी 53 सीटों पर हो रहे चुनाव में अधिकतर सीटें जीतने में कामयाब रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here