अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया है। आतंकियों ने सोमवार को अनंतनाग जिले के बानटिंगू में दो अलग-अलग जगहों पर तीर्थयात्रियों और उनकी सुरक्षा में लगे पुलिस दल पर हमला किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान के मुताबिक आतंकियों ने गुजरात से आई एक बस पर भी हमला किया, जिसमें सवार 7 लोगों की मौत हुई है, बस में महाराष्ट्र, गुजरात और दमन के यात्री सवार थे, जबकि 32 लोग घायल हुए हैं। दक्षिण कश्मीर में श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस और पुलिस दल पर घात लगाकर फायरिंग की। 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 5 लोगों की अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई, आतंकी हमले के बाद श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर यातायात बंद है। आतंकियों ने तीर्थयात्रियों की बस को निशाना बनाया और उस पर अंधाधुंध फायरिंग की। बस के बारे में बताया जा रहा है कि वह काफिले का हिस्सा नहीं थी और न ही अमरनाथ श्राइन बोर्ड में उसका रजिस्ट्रेशन हुआ था, पुलिस ने दावा किया कि बस चालक ने तीर्थयात्रा के नियमों का उल्लंघन किया क्योंकि रात सात बजे के बाद किसी यात्रा वाहन को राजमार्ग पर चलने की अनुमति नहीं होती है। इस हमले के बाद अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार आतंकियों ने पहले सुरक्षाबलों पर हमला किया। खबरों के मुताबिक मरने वाले सभी यात्री गुजरात के हैं। बता दें कि सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही अमरनाथ यात्रा पर आतंकी खतरे को लेकर आगाह किया था। पिछले साल हिज्बुल कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद से ही घाटी में हालात खराब हैं। इस साल अमरनाथ यात्रा के दौरान वानी की पहली बरसी भी पड़ी थी। खुफिया रिपोर्ट्स के बाद अमरनाथ यात्रा की जबरदस्त सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, सेना, पुलिस और अर्धसैनिक बलों के करीब 40 हजार जवानों को यात्रा की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है। आतंकी हमले के बाद भी बाबा बर्फानी के दर्शन करने गए श्रद्धालुओं के उत्साह में कमी नहीं आई है। आतंक पर आस्था भारी पड़ी और भारतीयों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे किसी भी डर के चलते पीछे नहीं हटेंगे। मंगलवार को जम्मू बेस कैंप से श्रद्धालु सुबह करीब 3.15 बजे पहलगाम के रुट से रवाना हो गए हैं। इस जत्थे में 2389 श्रद्धालु हैं, जिसमें 1529 पुरुष और 537 महिलाएं हैं। वहीं जत्थे में 250 साधु भी हैं। दूसरी ओर बालटाल से रुट से 973 यात्री जिसमं 754 पुरुष और 219 महिलाएं श्रद्धालु निकलेंगे। मंगलवार को कुल 3289 यात्री पवित्र गुफा के दर्शन के लिए निकले हैं। जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर आतंकी हमला सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों पर धब्बा है। इस हमले को लेकर उन्होंने कैबिनेट बैठक भी बुलाई है।