Home राष्ट्रीय पश्चिम बंगाल चुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज शोवन चक्रवर्ती ने बीजेपी...

पश्चिम बंगाल चुनाव: टिकट नहीं मिलने से नाराज शोवन चक्रवर्ती ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

254
0

चुनाव शुरू होने से ठीक पहले पश्चिम बंगाल में सियासी हलचल तेज है. टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले शोवन चटर्जी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, कोलकाता के पूर्व मेयर शोवन चटर्जी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है. वैशाखी बनर्जी ने भी बीजेपी छोड़ने का एलान किया है. बताया जा रहा है कि दोनों टिकट ना दिए जाने से नाराज हैं.

सूत्रों के मुताबिक, शोवन चटर्जी और वैशाखी बनर्जी ने बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप घोष को चिट्ठी लिखकर इस्तीफा दे दिया. शोवन चटर्जी को बेहाला और बैशाखी को कस्बा सीट से टिकट मिलने की उम्मीद थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.

कसबा सीट से वैशाखी बनर्जी को टिकट दिए जाने की बात हो रही थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला. कस्बा सीट से बीजेपी ने डॉ इंद्रनील खान को टिकट दिया है. वहीं बेहाला पूरबा सीट से बीजेपी ने टॉलीवुड एक्ट्रेस पायल सरकार को टिकट दिया है. वहीं टीएमसी ने शोवन की पत्नी रत्ना चैटर्जी को इस सीट से उम्मीदवार घोषित किया हुआ है.

बता दें कि रविवार को बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर 63 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की. बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में कई सांसदों और फिल्मी कलाकारों को टिकट दिया है. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी को भी बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है.

बंगाल की 294 सीटों पर आठ चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव

पश्चिम बंगाल की कुल 294 विधानसभा सीटों पर आठ चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण में 27 मार्च को 30 सीटों, दूसरे चरण में 1 अप्रैल को 30 सीटों, तीसरे चरण में 6 अप्रैल को 31 सीटों, चौथे चरण में 10 अप्रैल को 44 सीटों, पांचवे चरण में 17 अप्रैल को 45 सीटों, छठे चरण में 22 अप्रैल को 43 सीटों, सातवें चरण में 26 अप्रैल को 36 सीटों तो आखिरी और आठवें चरण में 29 अप्रैल को 35 सीटों पर वोटिंग होगी. नतीजे 2 मई को आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here