Home खबरें जरा हटके ग्रामीण बच्चों ने बनाई ए.टी.एम. मशीन।

ग्रामीण बच्चों ने बनाई ए.टी.एम. मशीन।

286
0

इंदौर,(म.प्र.), कुछ नया बोने और करने की तम्मन्ना विद्यार्थियों को विज्ञानं के करीब ले जाता है, इंदौर जिले में देपालपुर के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10-वीं के बैंकिंग ट्रेड के 4 छात्रों ने मिलकर एक ए. टी. एम मशीन का निर्माण किया है। विद्यालय की प्राचार्य और बैंकिंग की वोकेशनल ट्रेनर के मार्गदर्शन में छात्र अर्जुन गोयल, दीपक कटारे, विकास गौड़ और विशाल केवट ने अनुपयोगी सामग्री से इस आधुनिक एटीएम मशीन का निर्माण किया है। इस मशीन में नोट जमा भी कर सकते हैं और निकाल भी सकते हैं। छात्र विकास और विशाल ने बताया कि इस ए.टी.एम. मशीन में दो बटन लगाए गए हैं। हरे बटन को दबाने से रुपए जमा होंगे और लाल बटन दबाने पर ए.टी.एम. मशीन रुपए देगी। छात्र अर्जुन गोयल और दीपक कटारे ने बताया कि ए.टी.एम. मशीन का निर्माण करने में स्पीकर के बक्से का उपयोग किया गया है। इसमें मोबाइल और रिमोट से चलने वाली खिलौना गाड़ी की बैटरी का उपयोग किया गया है। इसमे ऊपर और नीचे की ओर मोटर लगाई गई है जिसमें पेन पर रबर लगाया गया है जो नोट को अंदर की ओर खींचता है। नीचे की ओर मोटर और पेन रबर के साथ तार लगाया गया है जिसके कारण एटीएम मशीन से एक के बाद एक नोट निकलते हैं। इन ग्रामीण बच्चों ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। ये बच्चे अवसर की तलाश में हैं, मौका मिलते ही सफलता के आसमाँ को छूने के लिये तत्पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here