Home अंतरराष्ट्रीय अंडर 19 वर्ल्डकप में ऑस्‍ट्रेलिया को भारत ने आठ विकेट से हराकर...

अंडर 19 वर्ल्डकप में ऑस्‍ट्रेलिया को भारत ने आठ विकेट से हराकर इतिहास रचा।

565
0

न्यूजिलैंड, क्रिकेट की दुनिया में भारतीय टीम ने फिर इतिहास रच दिया है, आई.सी.सी अंडर 19 वर्ल्‍डकप में ऑस्‍ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर भारतीय टीम ने फाईनल मुकाबला जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने टॉस जीतकर 216 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया कि टीम ने 217 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा, जिसे भारतीय टीम ने 38.5 ओवर में दो विकेट गंवाकर बना डाले। भारत के सलामी बल्लेबाजों में मनजोत कालरा 101 और हार्विक देसाई 47 रन बनाकर नॉटआउट रहे, पृथ्वी शॉ के आउट होने के बाद मनजोत कालरा और शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और इस जीत के साथ अंडर 19 वर्ल्‍डकप चौथी बार जीतकर भारत ने इतिहास रच डाला है, कोई भी टीम अब तक चार बार वर्ल्‍डकप नहीं जीत पाई है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस मुकाबले में भारत की ओर से पृथ्‍वी शॉ (कप्‍तान), मनजोत कालरा, शुभमन गिल, हार्विक देसाई, रियान पराग, अभिषेक शर्मा, अनुकूल रॉय, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, शिवा सिंह और ईशान पोरेल तथा ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन सांघा (कप्‍तान), जैक एडवर्ड्स, मैक्‍स ब्रायंट, जोनाथल मर्लो, पी. उप्‍पल, नाथन मैक्‍स्‍वीनी, विल सदरलैंड, बाक्‍सटर जे हाल्‍ट, जैक इवांस, रियान हेडले और लायड पोप खिलाडी रहे। मनजोत कालरा को “मैन ऑफ द मैच” और प्रतियोगिता में 124 के औसत से 372 रन बनाने वाले शुभमन गिल को “मैन ऑफ द टूर्नामेंट” घोषित किया गया। जानकारी के अनुसार बी.सी.सी. आई. ने कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख, खिलाडियों में प्रतेयेक को 30 लाख एवं सप्पोर्टिंग स्टाफ को 20-20 लाख देने कि घोषणा भी की है, सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन ने भी टीम को बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here