Home राष्ट्रीय RBI के शक्तिकांत दास को मिला ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ का सम्मान,...

RBI के शक्तिकांत दास को मिला ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ का सम्मान, रघुराम राजन को भी मिल चुका है अवार्ड

52
0

भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को बुधवार को साल 2023 के लिए ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ (Governor of the Year) पुरस्कार से सम्मानित किया गया गया. अंतरराष्ट्रीय आर्थिक शोध पत्रिका सेंट्रल बैंकिंग (Central Banking) ने दास को यह उपाधि दी. आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन 2015 में देश की ओर से पहली बार इस पुरस्कार से सम्मानित हुए थे.

सेंट्रल बैंकिंग ने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान स्थिर नेतृत्व देने के लिए दास की प्रशंसा की है. पत्रिका ने कहा है कि एक प्रमुख गैर-बैंक फर्म का पतन, कोविड-19 महामारी की पहली और दूसरी लहर और यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की वजह से बढ़ती महंगाई के दौर में गवर्नर शक्तिकांत दास का मजबूत और कुशल नेतृत्व प्रशंसनीय है.

रघुराम राजन को भी गवर्नर ऑफ द ईयर सम्मान मिला था
शक्तिकांत दास के नेतृत्व में आरबीआई ने कई महत्वपूर्ण सुधारों को लागू किया है, नई भुगतान प्रणालियों की शुरुआत की और महामारी के दौरान ग्रोथ को पुश करने वाले उपाय किए. इससे पहले 2015 में सेंट्रल बैंकिंग ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को भी गवर्नर ऑफ दि ईयर के सम्मान से नवाजा था.

क्या है सेंट्रल बैकिंग
गौरतलब है कि सेंट्रल बैकिंग पब्लिकेशन पब्लिक पॉलिसी और फाइनैंशियल मार्केट से जुड़ी पब्लिकेशन कंपनी है. ये दुनियाभर के सेंट्रल बैंकों और अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के कामकाज पर अपनी नजर रखती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here