Home राष्ट्रीय मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा, 17...

मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 79 अंक चढ़ा, 17 हजार के करीब बंद हुआ निफ्टी

53
0

वीकली एक्सपायरी के दिन बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला और इस उतार-चढ़ाव के बीच शेयर बजार मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ. गुरुवार के कारोबार में एएफएमसीजी, रियल्टी, एनर्जी शेयरों में तेजी देखने को मिली जबकि फार्मा और पीएसई इंडेक्स बढ़त पर बंद हुए. वहीं मेटल और आईटी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 78.94 अंक यानी 0.14 फीसदी की बढ़त के साथ 57,634.84 के स्तर पर बंद हुआ है. निफ्टी ने 13.40 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 16,985.60 के स्तर पर बंद हुआ है.

गुरुवार के कारोबार में Hindalco Industries, Tata Steel, JSW Steel, IndusInd Bank और Bharti Airtel निफ्टी के टॉप लूजर रहे. वहीं BPCL, Nestle India, Asian Paints, HUL और Titan Company निफ्टी के टॉप गेनर रहे.

बुधवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में यानी बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 57,555.90 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 71.15 अंक यानी 0.42 फीसदी टूटकर 16,972.15 के स्तर पर बंद हुआ था.

उदय कोटक बोले- भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत
कोटक महिंद्रा बैंक के चीफ एग्जिक्यूटिव अफसर उदय कोटक का कहना है कि भले ही वित्तीय बाजारों में वैश्विक उथल-पुथल जारी है, भारत के लिए मैक्रो हालत बेहतर हो रहे हैं. वित्त वर्ष 23 में चालू खाता घाटा 2.5% से नीचे और वित्त वर्ष 24 में 2% से नीचे जा रहा है. सस्ता कच्चा तेल मदद कर रहा है. इस ग्लोबल अनिश्चितता के बीच आसानी से भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूती से खड़ी रहेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here