Home राष्ट्रीय ED मुख्यालय के सारे लॉकअप हुए फुल, नए गिरफ्तार आरोपी के लिए...

ED मुख्यालय के सारे लॉकअप हुए फुल, नए गिरफ्तार आरोपी के लिए फिलहाल ‘No Entry’

51
0

केन्द्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (Directorate of Enforcement) के दिल्ली स्थित मुख्यालय में नए गिरफ्तार आरोपियों को रखने के लिए सारे लॉक अप फुल हो गए हैं. अब नए आरोपियों को हिरासत में रख कर पूछताछ करने के लिए लॉकअप के खाली होने का इंतजार किया जा रहा है. वहीं राजनीतिक गलियारों में एक खबर की बेहद चर्चा में चल रही थी क‍ि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी के कविता को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया जा सकता है.

हालांकि इस संभावना भरी अटकलों पर विराम लगाते हुए के.कविता ने खुद को 16 मार्च को पूछताछ की प्रक्रिया में हिस्सा लेने से मना कर और अपने वकील को कुछ डॉक्यूमेंट के साथ मुख्यालय भेजा था, लेकिन के.कविता के मसले पर चर्चा चल रही थी की अगर के.कविता की गिरफ्तारी होती है तो उन्हें कहां रखा जाता. क्योंकि चारों लॉकअप फुल हो चुके हैं, जो अगले सप्ताह में खाली होने की संभावना है .

देश की सबसे बड़ी एजेंसी बन गई है ईडी
जांच एजेंसी ईडी के द्वारा लगभग रोजाना देशभर में कार्रवाई होते ही रहती है, क्योंकि पिछले कुछ सालों के दौरान ईडी की तफ्तीश और उसके बाद छापेमारी सहित आरोपियों की गिरफ्तारी, हिरासत में पूछताछ के मामले में कई गुना तेजी देखने को मिल रहे हैं. इसी बात के मद्देनजर पिछले साल ईडी मुख्यालय का पता बदला गया था यानी नई दिल्ली जिला अंतर्गत खान मार्केट वाली बिल्डिंग को छोड़कर ईडी का मुख्यालय जनपथ स्थित एक नए मुख्यालय में शिफ्ट किया गया था. इस नई बिल्डिंग में चार लॉकअप बनाए गए थे. जिसमें हिरासत में लिए गए आरोपियों को रखा जाता है और फिर दिन में उनसे पूछताछ की जाती है. आज के ताजा हालात यह है क‍ि अगर बात करें तो ईडी मुख्यालय अंतर्गत चारों लॉकअप फुल हो चुके हैं. जो अगले सप्ताह खाली होने या नए आरोपियों के आने की संभावना बन रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here