बढ़ती उम्र और पॉल्युशन के कारण हमारी स्किन पर रिंकल्स पड़ जाते हैं, जिसके कारण चेहरा मुरझा सा जाता है या झाइयां सी मुख के सोंदर्य को ख़राब कर देती हैं, इन झाइयों से दूर रहने कुछ घरेलू उपचार भी है, इन्हें दूर करने के लिए हम आज एक मास्क या फेस पैक की घरेलू उपचार विधि बता रहे हैं, इसके लिए हमे 1 बाउल में 2 चम्मच उबले पिसे चाँवल, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाना होगा, जब तीनो आपस मे अच्छी तरह मिल जाएँ, तो इसमे 1 चम्मच गर्म दूध मिलाएं, फिर इसे एक कॉटन की सहायता से चेहरे पर लगायें। 40 -45 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने देंगे, फिर इसे साफ़ पानी से धो देंगे । चेहरे पर इसका निखार अलग से नज़र आएगा, पैक लगाने पर कोई रिएक्शन देशी नुस्खे का तो नहीं है, यह अपनी स्किन के अनुसार तय कर सकते हैं, इसे हफ्ते में 1 या 2 बार इस्तेमाल करने से झाइयों में कमी आ सकती है और आप ज्यादा जवान और खिले हुए भी दिखेंगे।
( विचार विषय विशेषज्ञ के हैं, वेबपोर्टल कि सहमति अनिवार्य नहीं।)