Home स्वास्थ्य अचानक वजन घटना और बढ़ना भी हो सकते हैं थायराइड के संकेत

अचानक वजन घटना और बढ़ना भी हो सकते हैं थायराइड के संकेत

76
0

अगर आपका वजन लगातार घट और बढ़ रहा है तो ये आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है, क्योंकि ये थायराइड के लक्षण हो सकते हैं. थायराइड की समस्या आजकल आम है अधिकतर लोग अपनी खराब लाइफस्टाइल के कारण थायराइड का शिकार हो रहे हैं.
डॉक्टर्स इसके लक्षणों को साइलेंट किलर मानते हैं क्योंकि अधिकतर लोगों को इसके बारे में पता ही तब चलता है जब वह पूरी तरह इसकी चपेट में आ चुके होते हैं. थायराइड को कंट्रोल करना बहुत ज्यादा मुश्किल नहीं है, लाइफ स्टाइल में कुछ सिंपल बदलावों जैसे डाइट में पौष्टिक आहार और स्ट्रेस को कम करके थायराइड को बैलेंस किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या है, थायराइड के लक्षण और बचाव.

क्या हैं थायराइड के लक्षण?
हेल्थ लाइन के अनुसार थायराइड के कई लक्षण हो सकते हैं जिनमें कुछ इस प्रकार हैं –
-चिड़चिड़ा होना.
-अधिक पसीना आना.
-हाथों का काँपना.
-बालों का पतला होना.
-वजन घटना या बढ़ना.
-मांसपेशियों में कमजोरी एवं दर्द रहना.
-दिल की धड़कन बढ़ना.
-महिलाओं में पीरियड्स के दौरान अनियमितता

क्या है इलाज?
डॉक्टर से सलाह लेना और उनके कहे अनुसार चलना थायराइड के मरीजों के लिए बेहद जरूरी है उसके साथ साथ कुछ और तरीके हैं जो आप घर पर अपना सकते हैं.

शुगर फ्री डाइट
थायराइड की स्थिति में आपको शुगर की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए शुगर फ्री डाइट लें. चीनी आपके शरीर की सूजन को बढ़ा सकती है और शरीर में सूजन बढ़ने से समस्या गंभीर हो सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here