Home राष्ट्रीय संसद के सेंट्रल हॉल में अटल जयंती पर हुई प्रार्थना सभा, PM...

संसद के सेंट्रल हॉल में अटल जयंती पर हुई प्रार्थना सभा, PM मोदी और सांसदों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

42
0

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की आज 98वीं जन्म जयंती है, जिसे बीजेपी गुड गवर्नेंस डे के रूप में पूरे देश में मना रही है. प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह पूर्व पीएम की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य मंत्रियों और नेताओं ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को ‘सदैव अटल’ पर श्रद्धांजलि दी. समाधि स्थल पर ही आयोजित प्रार्थना सभा में अनूप जलोटा ने अटल जी के पसंदीदा भजन गाए.

इसके बाद संसद के केंद्रीय कक्ष में भी अटल जयंती पर एक विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष, भाजपा के दोनों सदनों के सांसदों, केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. भाजपा देशभर में सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मना रही है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अटल जयंती के मौके पर ‘संकल्प अटल, हर घर नल का जल’ ​अभियान के तहत राज्य के 98000 घरों को ‘नल कनेक्शन’ का तोहफा दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है. आप सभी को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here