Home राष्ट्रीय बैंक धोखाधड़ी मामला; सीबीआई ने निजी कंपनी के दो पूर्व निवेशकों को...

बैंक धोखाधड़ी मामला; सीबीआई ने निजी कंपनी के दो पूर्व निवेशकों को किया गिरफ्तार

43
0

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में करोड़ों रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में एक निजी कागज निर्माता कंपनी के दो पूर्व निदेशकों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. 

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने कहा कि भारत पेपर्स लिमिटेड तथा उसके प्रबंध निदेशक तथा निदेशकों समेत अन्य के खिलाफ 12 फरवरी 2020 को भारतीय स्टेट बैंक की पंजाब, लुधियाना में एसएएम शाखा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

कंपनी के दो तत्कालीन निदेशकों अनिल कुमार तथा प्रवीण कुमार को मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया गया तथा उन्हें एक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां उन्हें बुधवार को सात दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया. सीबीआई के अनुसार, आरोपियों ने एसबीआई के अज्ञात अधिकारियों के साथ षडयंत्र रचकर 2006 से 2019 तक बैंक से 87.88 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here