फोर्ब्स की टॉप 20 एशियाई महिला उद्यमियों की सूची में 3 भारतीय महिला उद्यमियों के नाम भी शामिल हैं. इस सूची में उन महिलाओं को शामिल किया गया, जिन्होंने कोविड-19 महामारी के चलते पैदा हुई अनिश्चितता के बीच अपने कारोबार को बढ़ाने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. फोर्ब्स के नवंबर अंक में प्रकाशित सूची में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की चेयरपर्सन सोमा मंडल (Soma Mandal), एमक्योर फार्मा (Emcure Pharma) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नमिता थापर (Namita Thapar) और होनासा कंज्यूमर (Honasa Consumer) की को-फाउंडर तथा चीफ इनोवेशन ऑफिसर गजल अलघ (Ghazal Alagh) के नाम शामिल हैं.
फोर्ब्स ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि सूची में भारत, ऑस्ट्रेलिया, चीन, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, ताइवान और थाईलैंड की महिलाएं शामिल हैं. सूची में शामिल महिलाएं शिपिंग, रियल स्टेट और निर्माण, प्रौद्योगिकी, दवा और जिंस जैसे क्षेत्रों में सक्रिय हैं. फोर्ब्स का कहना है कि इन महिलाओं ने कोविड-19 जैसे कठिन दौर में भी हिम्मत नहीं हारी और कारोबार को नई ऊंचाइयां दी.