Home राष्ट्रीय जम्मू कश्मीर पुलिस को भी मिलेंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियाँ।

जम्मू कश्मीर पुलिस को भी मिलेंगी बुलेट प्रूफ गाड़ियाँ।

238
0

जम्मू, जम्मू कश्मीर पुलिस के पास अबतक बुलेट प्रूफ वाहन नहीं थे, जानकारी के अनुसार केन्द्र ने परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है कि अब पुलिस को भी बूलेट प्रूफ वाहन मिलेंगे और इसके लिए केन्द्र सरकार ने 150 करोड़ की राशि दी है, यह भी उल्लेखनीय है कि यह राशि अलग से नहीं दी गई है, बल्कि राज्य को प्रधानमंत्री विकास पैकेज दिया गया है और उसी में से यह राशि जारी की गई है। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों के निशाने पर बनी रहती हैं, इसको ध्यान में रखते हुए यह निर्णय हुआ है। ज्ञात हो कि गत जून को अनंतनाग में पुलिस के थाना प्रभारी सहित 6 लोगों को आतंकवादियों ने मार डाला था और तभी पुलिस ने उन्हें बूलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध करवाने की अपील की थी। जम्मू-कश्मीर खासकर दक्षिण कश्मीर के कई इलाके बुरी तरह से आतंकवाद ग्रस्त हैं, इन इलाकों में बूलेट प्रूफ वाहनों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here