मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 5 अक्टूबर को अशोका रत्न सोसायटी में कैंसर परीक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया। इस शिविर के माध्यम से लोगो को निशुल्क कैंसर जाँच की सुविधा प्राप्त हो सकेगी, पिछले 2 साल से भारत के 17 राज्यों में यह कैंप लग चुका है एवं छत्तीसगढ़ 18 वां राज्य है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 65 से 70 हजार लोग इस सेवा से लाभान्वित हो चुके हैं, जांच कराने से बीमारी के पूर्व ही पहले चरण में बचाव हेतु डाक्टरी परामर्श ले सकते हैं, मारवाड़ी युवा मंच द्वारा आयोजित इस शिविर की छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष छगन मूंदड़ा विशेष तौर पर उपस्थित हुए, और शुभकामनाये दी। इस अवसर पर मुकेश अग्रवाल, संजय चौधरी, श्याम गर्ग, शरद गोयल, शुभम चौधरी, हर्षित भावरा, आतिश अग्रवाल, जयकिशन गोयल, सूचित जैन एवं डॉ. आनंद सिंह सहित काफी संख्या में जनमान्यगण एवं शिविर के कार्यकर्तागण उपस्थित थे |