वाशिंगटन डी. सी., अमेरिकी प्रशासन द्वारा एच-1बी के बढ़ते आवेदनों के चलते अस्थायी रोक लगाने के आदेश में ढिलाई दी गई है, अब वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई फिर से प्रारंभ कर दी गई है, माह सितंबर से देश ने कुछ श्रेणियों में एच-1बी वीजा पर कार्य शुरू कर दिया गया है। एच-1बी वीजा के लिए आवश्यक कार्रवाई गृह सुरक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जाने वाली सेवा है, जिसमें 15 दिन की कार्रवाई अवधि होती है। अमरीका नागरिकता और आव्रजन सेवाओं (यू.एस.सी.आई.एस.) ने मीडिया को आ रही ख़बरों में इस आशय से कहा है कि कहा कि एच-1बी आवेदनों के लिए आवश्यक कार्रवाई वर्तमान में शुरू कर दी गई है। सभी तरह के एच-1बी वीजा प्रवासियों को दिए जाने वाला वीजा है, जिसमें अमरीकी कंपनियों को विदेशी पेशेवरों को नौकरी देने की अनुमति प्राप्त होती है। इस कार्यवाही से भारतीय मूल के आई.टी प्रोफेशनल को फायदा मिलेगा। प्रौद्योगिकी कंपनियां (आई.टी) प्रति वर्ष लाखों कर्मचारियों को नौकरी देने के लिए इस एच-1बी वीसा पर निर्भर रहती हैं।