Home राष्ट्रीय एचडीएफसी बैंक और HDFC के विलय को RBI ने दी मंजूरी, शेयरहोल्‍डर्स...

एचडीएफसी बैंक और HDFC के विलय को RBI ने दी मंजूरी, शेयरहोल्‍डर्स पर क्या होगा इसका असर?

34
0

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय (HDFC Bank-HDFC Merger) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंजूरी दे दी है. NSE और BSe से इस विलय को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है. एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक का मर्जर के बाद दोनों कंपनियों की संयुक्‍त असेट 17.87 लाख करोड़ रुपये होगी और नेटवर्थ करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये होगी. वित्त वर्ष 2024 की दूसरी या तीसरी तिमाही तक ये विलय की इस प्रक्रिया के पूरी होने की संभावना है. 4 अप्रैल को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय का एलान किया गया था.

एचडीएफसी बैंक कहा कि, “एचडीएफसी को आरबीआई का 4 जुलाई, 2022 का पत्र मिला है जिसमें आरबीआई ने योजना के लिए अपनी ‘अनापत्ति’ व्यक्त की है और इसके लिए कुछ शर्तों का उल्लेख है.” इस विलय के लिए कुछ वैधानिक और नियामकिय मंजूरी जरूरी होंगी. इस विलय के लिए बीएसई और एनएसई से मंजूरी मिल चुकी है. एचडीएफसी बैंक ने इसकी जानकारी दी थी और अब आरबीआई की मंजूरी के बाद दोनों के विलय में कोई दिक्कत नहीं आएगी.

क्‍या होगा शेयरहोल्‍डर्स पर असर
इस विलय का ग्राहकों और शेयरहोल्डर्स पर भी असर होगा. एचडीएफसी के प्रत्येक शेयरहोल्डर को एचडीएफसी के 25 शेयरों के बदले एचडीएफसी बैंक के 42 शेयर मिलेंगे. वहीं एचडीएफसी के मौजूदा शेयरहोल्डर्स के पास एचडीएफसी बैंक का 41 फीसदी हिस्सा रहेगा और एचडीएफसी बैंक पूरी तरह यानी 100 फीसदी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के स्वामित्व में हो जाएगा. 1 अप्रैल, 2022 तक एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 8.36 लाख करोड़ रुपये था. वहीं एचडीएफसी का मार्केट कैप 4.46 लाख करोड़ रुपये था. इस विलय के बाद एचडीएफसी बैंक का आकार आईसीआईसीआई बैंक से दोगुना हो जाएगा.

शेयरों में हल्‍की तेजी
मंगलवार को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयरों में शुरुआती कारोबार में हल्‍की तेजी दर्ज की गई है. समाचार लिखे जाने तक एचडीएफसी बैंक के शेयर 1.16 फीसदी की तेजी के साथ 1,371.35 रुपये पर कारेाबार कर थे. पांच कारोबारी सत्रों में यह शेयर 2.55 फीसदी चढ़ चुका है. वहीं, एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर भी आज शुरुआती कारोबार में 0.75 फीसदी तेजी के साथ 2232 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here