रूस-यूक्रेन जंग का आज 132वां दिन है. लुहांस्क के लिसीचांस्क शहर पर रूसी सेना के कब्जे के बाद राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने रूसी सैनिकों को बधाई दी. पुतिन ने कहा- ‘जो सैनिक लिसीचांस्क के कब्जे में शामिल थें उन्हे आराम करना चाहिए, लेकिन अन्य सैन्य इकाई जंग जारी रखें.’ वहीं, लुहांस्क पर कब्जे के बाद रूसी एस्ट्रोनॉट्स ने सोमवार को अंतरिक्ष में जश्न मनया. रूसी स्पेस एजेंसी ने एक फोटों शेयर किया जिसमें तीन एस्ट्रोनॉट्स रूस समर्थित पूर्वी यूक्रेन का झंडा लेकर जश्न मना रहे हैं. रूसी स्पेस एजेंसी ‘रॉसकॉसमॉस’ ने कहा- लंबे समय के बाद यह दिन आया है, जिसका इंतजार लुहान्स्क क्षेत्र के निवासी आठ साल से कर रहे थे.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पूरे लुहांस्क क्षेत्र पर रूस के कंट्रोल करने के बाद, लिसीचांस्क शहर सहित खोए हुए सभी क्षेत्र को फिर से हासिल करने का वादा किया.