देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या चिंता बढ़ाने लगी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 17,092 नए मरीज मिले हैं और 29 लोगों की मौत दर्ज की गई है. डेली पॉजिटिविटी दर 4.14 प्रतिशत है. सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,568 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 14684 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4189 मरीज महाराष्ट्र में 3724 केरल में और 1321 तमिलनाडु में कोरोना से बाहर आए. रिकॉर्ड में अब तक 4,28,51,590 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.
कोरोना से मौतों की बात करें तो पिछले एक दिन में सबसे अधिक 4 मौतें महाराष्ट्र में हुईं. उसके बाद दिल्ली में 3, पंजाब और केरल में 2-2 लोगों की जानें गईं. बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक और राजस्थान में 1-1 व्यक्ति कोरोना से लड़ाई हार गया. इसके अलावा 13 मौतें केरल की हैं, जो रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना पॉजिटिविटी की डेली दर 4.14 फीसदी और वीकली दर 3.56 प्रतिशत है.