Home राष्ट्रीय सस्‍ता सोना खरीदना है तो जल्‍दी करें, 2000 रुपये तक बढ़ने वाले...

सस्‍ता सोना खरीदना है तो जल्‍दी करें, 2000 रुपये तक बढ़ने वाले हैं गोल्‍ड के दाम

21
0

सोने की कीमतें (Gold Price) करीब दो महीने से स्थिर रहने के बाद अब तेजी से भागने वाली हैं. अगर आपको भी सस्‍ता सोना खरीदना है तो जल्‍दी करें, क्‍योंकि सोने के आयात पर शुल्‍क में बढ़ोतरी के बाद अब सराफा बाजार में भी इसका असर दिखेगा.

सरकार ने 1 जुलाई से सोने पर आयात शुल्‍क 10.75 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया है. वैसे तो यह कदम रुपये में आ रही गिरावट और चालू खाते के बढ़ते घाटे (CAD) को थामने के लिए किया है. मई में सोने का आयात 23 अरब डॉलर तक पहुंच गया था, जिससे रुपये पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और 1 जुलाई को यह डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर चला गया था. नया आयात शुल्‍क 30 जून से ही प्रभाव में आ गया है.

विशेषज्ञों का कहना है कि चूंकि भारत अपनी जरूरतों के लिए पूरी तरह सोने के आयात पर निर्भर है, लिहाजा आयात शुल्‍क में हुई बढ़ोतरी का असर घरेलू सराफा बाजार पर भी पड़ेगा और जल्‍द ही इसकी कीमतों में 2,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आ सकता है. पहले से ही महंगाई से जूझ रही जनता के लिए अब सोना खरीदना और महंगा हो जाएगा जिससे की मांग पर भी असर पड़ेगा.

18.45 फीसदी हो गया है कुल टैक्‍स

सोने पर आयात शुल्‍क में वृद्धि के साथ ही इस पर लगने वाला कुल टैक्‍स 18.45 फीसदी पहुंच गया है. दरअसल, अभी तक सोने पर बेसिक इम्‍पोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी थी, जिसे 5 फीसदी बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा 2.5 फीसदी का एग्रीकल्‍चर इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर सेस भी लगाया जाता है, जिससे प्रभावी सीमा शुल्‍क 15 फीसदी हो जाता है. इसमें 0.45 फीसदी नेट ड्यूटी चार्ज जोड़ते हैं, इसके अलावा 3 फीसदी जीएसटी भी सोने पर लगता है, जिससे इसका कुल टैक्‍स बढ़कर 18.45 फीसदी पहुंच जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here