भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,739 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके मरीजों की संख्या बढ़कर 4,33,89,973 पर पहुंच गई. वहीं जिन मरीजों का इलाज किया जा रहा है ऐसे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में संक्रमण से 25 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,999 हो गई.
समाचार एजेंसी भाषा की एक खबर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 92,576 हो गई है. जो कुल मामलों का 0.21 प्रतिशत है. वहीं मरीजों के संक्रमण से उबरने की राष्ट्रीय दर 98.58 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 797 की बढ़ोतरी हुई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दैनिक संक्रमण दर 2.59 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.25 प्रतिशत आंकी गई है.