भारत में फोर्ड मोटर ने अगले महीने के अंत तक तमिलनाडु में अपनी चेन्नई फैसिलिटी में उत्पादन करने का फैसला किया है. अमेरिकी ऑटो दिग्गज इस समय अपने उन कर्मचारियों के साथ बातचीत कर रही है, जो उन्हें दिए जाने वाले सेवरेंस पैकेज का विरोध कर रहे हैं. प्रोडक्शन शेड्यूल को जून से जुलाई तक बढ़ाने का निर्णय कर्मचारियों के साथ गुई बातचीत के बाद लिया गया है.
फोर्ड इंडिया ने पिछले साल देश में कार बनाना बंद करने के अपने फैसले की घोषणा की थी. कंपनी ने सितंबर में घोषणा की थी कि यूएस-बेस्ड कंपनी संचालन के 10 वर्षों के भीतर लगभग 2 बिलियन डॉलर के नुकसान के बाद भारत में अपने कारोबार को समाप्त कर देगी.
विरोध के बाद फिर से काम शुरू
फोर्ड के भारत में कार निर्माण बंद करने के फैसले ने उसके हजारों कर्मचारियों के भविष्य को अधड़ में लटका दिया. इसके चलते कुछ कर्मचारियों ने 30 मई से चेन्नई के पास मराईमलाई नगर में फोर्ड इंडिया की फैसिलिटी पर विरोध शुरू कर दिया था. कर्मचारियों के विरोध के चलते फोर्ड ने 14 जून से फैसिलिटी में परिचालन फिर से शुरू करने का फैसला किया है.