Home राष्ट्रीय आईटी-मेटल के खराब प्रदर्शन से सेंसेक्‍स 500 अंक टूटा, निफ्टी 15,500 से...

आईटी-मेटल के खराब प्रदर्शन से सेंसेक्‍स 500 अंक टूटा, निफ्टी 15,500 से नीचे

25
0

भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने आज दो दिन से जारी बढ़त को गंवा दिया और आईटी-मेटल जैसे सेक्‍टर के खराब प्रदर्शन से सेंसेक्‍स 500 अंक से ज्‍यादा लुढ़क गया. निफ्टी में भी शुरुआत से ही कमजोरी दिखी और यह 15,500 से नीचे आ गया.

सेंसेक्‍स बुधवार सुबह 346 अंकों के नुकसान के साथ 52186 पर खुला और कारोबार शु्रू किया, जबकि निफ्टी ने 193 अंकों के नुकसान के साथ 15,446 पर खुलकर ट्रेडिंग शुरू की. निवेशक ग्‍लोबल मार्केट के पॉजिटिव सेंटिमेंट के बावजूद आज मुनाफावसूली करते दिखे और लगातार बिकवाली से सुबह 9.29 बजे सेंसेक्‍स 523 अंक लुढ़ककर 52,909 पर आ गया. इसी तरह, निफ्टी भी 177 अंकों के नुकसान के साथ 15,462 पर कारोबार करता दिखा.

इन शेयरों में सबसे ज्‍यादा बिकवाली
निवेशकों ने आज शुरुआत से ही Tata Steel, NTPC, Wipro, Tech M, HCL Tech, IndusInd Bank, Titan और Reliance जैसी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली की जिससे ये स्‍टॉक्‍स 3 फीसदी की गिरावट पर आ गए और टॉप लूजर बन गए. इसके अलावा Hindalco, ONGC, JSW Steel जैसी कंपनियों के शेयरों में भी आज बड़ी गिरावट दिखी.

हालांकि, Dr Reddy’s, HUL, Asian Paints, Bajaj Auto, Maruti और sun Pharma जैसी कंपनियों के शेयरों में आज तेजी दिखी और ये स्‍टॉक्‍स टॉप गेनर की सूची में शामिल हो गए. आज के कारोबार में बीएसई मिडकैप और स्‍मॉलकैप में भी 0.8 फीसदी की गिरावट दिखी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here