ग्लोबल मार्केट में नरमी की वजह से बुधवार सुबह लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट आई. भारतीय बाजार में सोने की वायदा कीमत आज सुबह करीब 0.3 फीसदी कम हो गई. पिछले चार दिनों में सोने का भाव 500 रुपये नीचे आया है.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव गिरकर 50,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया. इसमें आज 0.3 फीसदी की नरमी देखी गई. सोने की कीमतों में यह लगातार चौथे सत्र में गिरावट है और इस दौरान पीली धातु की कीमत करीब 500 रुपये घट गई है.
चांदी में भी दिखी गिरावट
सोने की तर्ज पर चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है और आज सुबह एमसीएक्स पर चांदी का वायदा भाव 1.3 फीसदी गिरकर 60,494 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में भी सोने की कीमतों मे गिरावट आई और आज सुबह अमेरिकी बाजार में सोने का हाजिर मूल्य 0.3 फीसदी गिरकर 1,827.03 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया. सोने की कीमत में यह गिरावट डॉलर की मजबूती की वजह से आई है, जो अभी 20 साल की ऊंचाई पर है. अगर आने वाले समय में डॉलर की कीमतों में नरमी आती है तो सोना दोबारा महंगा हो जाएगा.
ग्लोबल मार्केट में चांदी के हाजिर मूल्य में भी नरमी दिखी और आज सुबह यह 1 फीसदी गिरकर 21.45 डॉलर प्रति औंस पर आ गई. सोने-चांदी के अलावा अन्य कीमती धातुओं में भी गिरावट दिख रही है. ग्लोबल मार्केट में प्लेटिनम का हाजिर भाव 0.7 फीसदी गिरकर 930.91 डॉलर और पैलेडियम की कीमत 0.8 फीसदी गिरकर 1,862.40 डॉलर पर आ गई.