Home राष्ट्रीय तेज इंटरनेट के लिए 5जी की ओर भागेंगे कस्‍टमर, पांच साल में...

तेज इंटरनेट के लिए 5जी की ओर भागेंगे कस्‍टमर, पांच साल में 50 करोड़ लोग छोड़ देंगे 4जी चलाना

25
0

भारत में टेलीकॉम सेक्टर तेजी से आगे बढ़ रहा है. 5 जी इसमें सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्लेयर होगा. देश में 5जी ग्राहकों की संख्या वर्ष 2027 के अंत तक 50 करोड़ तक पहुंच जाएगी. यह आंकड़ा कुल मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का 39 प्रतिशत होगा. स्वीडिश दूरसंचार उपकरण विनिर्माता एरिक्सन की एक रिपोर्ट में यह संभावना जताई गई है.

एरिक्सन मोबिलिटी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में वर्ष 2022 की दूसरी छमाही में 5जी नेटवर्क की कॉमर्शियल शुरुआत की योजना है. शुरुआती दौर में इससे मोबाइल ब्रॉडबैंड की क्षमता बढ़ने की उम्मीद है.

तेजी से बढ़ा मोबाइल डेटा ट्रैफिक
इस रिपोर्ट में संभावना जताई गई है कि वर्ष 2027 के अंत तक 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों की संख्या कुल मोबाइल फोन उपभोक्ताओं का 40 फीसदी से अधिक होगा. एरिक्सन के नेटवर्क विकास प्रमुख (दक्षिण-पूर्व एशिया, ओशनिया एवं भारत) थिएव सेंग एनजी ने कहा, ‘भारत क्षेत्र में कुल मोबाइल डेटा ट्रैफिक 2021 और 2027 के बीच चार गुना बढ़ने का अनुमान है. यह स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में उच्च वृद्धि और प्रति स्मार्टफोन औसत उपयोग में वृद्धि से प्रेरित है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here