Home राष्ट्रीय देश की पहली भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन रवाना होने को तैयार, 90...

देश की पहली भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन रवाना होने को तैयार, 90 फीसदी हुई बुकिंग

26
0

भारतीय रेल (Indian Railway) द्वारा चलाई जाने वाली देश की पहली भारत गौरव टूरिस्‍ट ट्रेन ‘श्री रामायण यात्रा’ (Shri Ramayana Yatra) आज शाम दिल्‍ली के सफदरजंग रेलवे स्‍टेशन से रवाना हो रही है. इस ट्रेन में सफर करने के लिए 533 यात्रियों ने बुकिंग कराई है. ट्रेन में कुल 600 सीटें हैं, इस तरह करीब 90 फीसदी के आसपास बुकिंग हुई. रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव और पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी झंडी दिखाकर टूरिस्‍ट ट्रेन को रवाना करेंगे.

रेलवे मंत्रालय ने ट्रेनों को किराए पर देने के लिए नई योजना भारत गौरव शुरू की है. इसके तहत चलाई जाने वाली पहली ट्रेन भारत और नेपाल को आपस में जोड़ेगी. यह ट्रेन नेपाल के जनकपुर जाएगी. ट्रेन 3 एसी है. ट्रेन पूरी यात्रा में 8000 किमी. का सफर तय करेगी. यह ट्रेन देश के 8 राज्‍यों का सफर करेगी. ट्रेन में 18 दिन और 17 रात का सफर होगा.

किराये में ये सुविधाएं होंगी शामिल
ट्रेन में पेंट्री कार होगी, जिसमें पर्यटकों के लिए ताजा भोजन बनेगा. ट्रेन सीसीटीवी कैमरे से लैस होगी. सुरक्षा के लिए गार्ड भी मौजूद रहेंगे. ट्रेन के अलावा विभिन्‍न शहरों में रुकने के लिए एसी होटल में कमरों की व्‍यवस्‍था होगी. ट्रेन से बाहर खाना होटल, रेस्‍त्रां और बैंक्‍वेट में खाना और लोकल ट्रांसपोर्ट उपलब्‍ध कराया जाएगा.

इन राज्‍यों से गुजरेगी

नेपाल के अलावा ट्रेन उत्‍तर प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र,कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश होकर गुजरेगी.

इन शहरों का सफर कराएगी ट्रेन

ट्रेन 12 प्रमुख शहरों से होकर गुजरेगी, जो भगवान श्रीराम से संबंधित हैं, यहां पर यात्री इन धार्मिक स्‍थानों के दर्शन कर सकेंगे. इनमें अयोध्‍या, बक्‍सर,जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक,हम्‍पी, रामेश्‍वरम, कांचीपुरम और भद्रांचल शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here