वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) सोमवार को पब्लिक सेक्टर के बैंकों (PSBs) के प्रमुखों के साथ बैठक करेंगी. इस दौरान वह अर्थव्यवस्था के रिवाइवल के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं पर बैंकों के प्रदर्शन की समीक्षा करेंगी. यह आम बजट 2022-23 पेश किए जाने के बाद पहली समीक्षा बैठक है.
सूत्रों ने कहा कि अर्थव्यवस्था के रिवाइवल में तेजी लाने के लिए बैंकों से उत्पादक क्षेत्रों को अधिक कर्ज देने का आग्रह किया जाएगा. गौरतलब है कि इस समय आर्थिक मोर्चे पर रूस-यूक्रेन युद्ध सहित विभिन्न कारणों से चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले हफ्ते आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वित्त मंत्रालय के सप्ताहिक समारोह के दौरान बैंकों ने देश भर में लोन मेले का आयोजन किया था, जहां कर्ज को इच्छुक योग्य व्यक्तियों को मौके पर ही लोन स्वीकृत किए गए.