Home राष्ट्रीय भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड के 12847 नए...

भारत में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड के 12847 नए मामले, अब 63063 एक्टिव केस

16
0

भारत ने बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,847 नए मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान 14 लोगों ने अपनी जान गंवाई है और 7,985 लोगों ने संक्रमण को मात देने में सफलता पाई है. देश में एक्टिव कोरोना केस की संख्या अब 63,063 है. वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.47% पहुंच गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी शुरू होने के बाद से लेकर अब तक भारत में 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 संक्रमित सामने आ चुके हैं. इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 82 हजार 697 लोग रिकवर हो चुके हैं.

इसके अलावा कोरोना से अब तक देश में कुल 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की मौत हो चुकी है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 5,19,903 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 85,69,10,352 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. अब तक कुल 1,95,84,03,471 वैक्सीन डोज लगाया जा चुका है. एक दिन पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो 16 जून को देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 12,213 नए मामले दर्ज किए गए थे.
पिछले कुछ दिनों से यह आंकड़ा 8000 केस प्रतिदिन के करीब बना था. कोरोना के नए मामलों में बीते दो दिन में बड़ा उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना की साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार के 1,375 के मुकाबले शुक्रवार को 1,323 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 2 मौतें हुई हैं. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, कोविड संक्रमण दर कम होकर 6.69 प्रतिशत रह गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3,948 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 1,016 मरीज कोरोना संक्रमण से रिकवर हुए हैं. होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,460 है.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4255 और केरल में 3419 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, कर्नाटक में 833 और हरियाणा में 625 नए केस दर्ज किए गए हैं. देश में कोरोना रिकवरी रेटों में भी बढ़ोतरी हुई है. भारत में फिलहाल कोरोना रिकवरी रेट 98.65 प्रतिशत है. महाराष्ट्र, केरल में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार चिंता​ का विषय है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन दोनों राज्यों को सावधानी बरतनें का निर्देश जारी किया है. जिन राज्यों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं उन्हें टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेशन की स्ट्रैटजी पर काम करने की सलाह केंद्र ने दी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here