Home राष्ट्रीय सेंसेक्स में 135 अंक की गिरावट, 15,300 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

सेंसेक्स में 135 अंक की गिरावट, 15,300 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

26
0

शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की. बीएसई (BSE) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) ने 392 अंक या 0.76 फीसदी नीचे 51,103 पर और एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) ने 116 अंक या 0.76 फीसदी टूटकर 15,244 के स्तर पर कारोबार शुरू किया. सेंसेक्स-निफ्टी लगातार छठे दिन गिरावट पर बंद हुआ है.

मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट देखने को मिली है. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 135.37 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 51,360.42 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 67.10 अंक यानी 0.44 फीसदी टूटकर 15,293.50 के स्तर पर बंद हुआ.

टॉप लूजर और गेनर

शुक्रवार के कारोबार में Bajaj Finance, Bajaj Finserv, Coal India, JSW Steel और ICICI Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Titan Company, Wipro, HDFC Life, Shree Cements और BPCL निफ्टी के टॉप लूजर रहे.
एक दिन पहले लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार

बीते कारोबारी सत्र यानी गुरुवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1045.60 अंक यानी 1.99 फीसदी की गिरावट के साथ 51,495.79 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 331.55 अंक यानी 2.11 फीसदी टूटकर 15360.60 के स्तर पर बंद हुआ था.

कैसीनो कंपनी डेल्टाकॉर्प की गेमिंग इकाई ने आईपीओ के लिए दिया आवेदन

डेल्टाकॉर्प की सब्सिडियरी डेल्टाटेक ने अपने आईपीओ के आवेदन के लिए बाजार नियामक सेबी के पास दस्तावेज जमा कर दिए हैं. डेल्टाटेक द्वारा जमा किए गए आईपीओ संबंधी शुरुआती दस्तावेज डीआरएचपी के अनुसार, कंपनी आईपीओ के जरिए 550 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. बता दें कि डेल्टाटेक की पेरेंट कंपनी डेल्टाकॉर्प एक कैसीनो कंपनी है. डेल्टाकॉर्प के पास डेल्टाटेक का पूर्ण स्वामित्व है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here