Home राष्ट्रीय MAY WPI DATA : थोक महंगाई दर मई में बढ़कर पहुंची 15.88...

MAY WPI DATA : थोक महंगाई दर मई में बढ़कर पहुंची 15.88 फीसदी, 14 महीने से दो अंकों में

26
0

MAY WPI DATA: मई में थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी हुई है. महीने दर महीने के आधार पर मई में थोक महंगाई (Wholesale Price Index) 15.08 फीसदी से बढ़कर 15.88 फीसदी पर आ गई है. पिछले 14 महीने से लगातार थोक महंगाई दोहरे अंकों में है. मई में कोर इंफ्लेशन रेट 10.50 फीसदी रहा है. मई 2022 में थोक महंगाई के 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान लगाया गया था. आलू, सब्जियों और अंडे व मांस की थोक कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. वहीं, खाद्य तेल और प्‍याज की थोक कीमतें गिरी हैं.

मई 2022 में खाने-पीने की चीजों की थोक महंगाई दर में अप्रैल के मुकाबले उछाल आया है और यह 8.88 फीसदी से बढ़कर 10.89 फीसदी पर आ गई है. इसी अवधि में फ्यूल एंड पावर WPI भी अप्रैल के 38.66 फीसदी से बढ़कर 40.62 फीसदी हो गई है

खाद्य तेल हुआ सस्‍ता
मनीकंट्रोल डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार, मई में खाद्य तेल की थोक महंगाई दर में जरूर गिरावट आई है. अप्रैल में यह जहां 15.05 फीसदी थी वहीं, मई में यह घटकर 11.41 फीसदी पर आ गई है. मई में आलू का थोक भाव बढ़ा है. आलू की थोक महंगाई दर अप्रैल में 19.84 फीसदी थी, जो मई करीब पांच फीसदी बढ़कर 24.83 फीसदी हो गई. इसी अवधि में प्याज की थोक महंगाई दर में गिरावट आई है. अप्रैल में यह -4.02 फीसदी थी जो मई में -20.40 फीसदी रह गई.

सब्जियों की कीमतें चढ़ीं
मई में सब्जियों की थोक कीमतों में भारी इजाफा हुआ है. अप्रैल में सब्जियों की थोक महंगाई दर 23.24 फीसदी थी, जो मई में लगभग दोगुनी होकर 56.36 फीसदी पर पहुंच गई. इसी तरह अंडे और मांस के थोक दामों में भी मई में भारी इजाफा हुआ है. इनकी थोक महंगाई दर अप्रैल के 4.50 फीसदी से बढ़कर 7.78 फीसदी पर आ गई है. बता दें कि मार्च की संशोधित थोक महंगाई (WPI) दर 14.55 फीसदी से बढ़कर 14.63 फीसदी रही थी. वहीं मई में कोर WPI अप्रैल के 11 फीसदी से घटकर 10.5 फीसदी पर रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here