Home राष्ट्रीय आज कितना सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

आज कितना सस्ता या महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

20
0

तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के नए रेट जारी कर दिए हैं. रविवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसी के साथ लगातार 7वां दिन ऐसा है, जब पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है और स्थिर बने हुए हैं. आपको बता दें कि अंतिम बार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में तब परिवर्तन हुआ था, जब 21 मई को केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये तक की कटौती एक्साइज ड्यूटी में की थी. इसके बाद पेट्रोल लगभग 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया था. आइये जानते हैं कि रविवार को दिल्ली (Delhi) सहित इन राज्यों में एक लीटर पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमत क्या है?

दिल्ली में पेट्रोल-डीजल का क्या है ताजा भाव?

रविवार को भी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. सुबह 6 बजे जारी हुए नए रेट के मुताबिक दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल के लिए 96.72 रुपये और डीजल के लिए 89.62 रुपये देने होंगे.

छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव?

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रविवार को पेट्रोल के दाम 102.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 95.77 रुपये प्रति लीटर हैं. वहीं बस्तर में पेट्रोल 105.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 98.23 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. जशपुर में पेट्रोल के दाम 104.02 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.99 रुपये प्रति लीटर है. रायपुर की बात करें तो यहां आज पेट्रोल के रेट 102.45 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.44 रुपये प्रति लीटर है.

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट

आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here