Home राष्ट्रीय सोने का भाव गिरकर 51 हजार से नीचे, खरीदने से पहले चेक...

सोने का भाव गिरकर 51 हजार से नीचे, खरीदने से पहले चेक करें आज कितना है 10 ग्राम गोल्‍ड का रेट

32
0

शादियों के सीजन में भी सोने की कीमत लगातार नीचे आ रही है. पिछले कुछ सत्र में बढ़त के बाद बृहस्‍पतिवार को लगातार दूसरे दिन सोने की कीमत में गिरावट दिखी है. ग्‍लोबल मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमत आज नीचे आई है.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 67 रुपये गिरकर 50,752 रुपेय प्रति 10 ग्राम रहा. इससे पहले सोने का रेट 50,840 के भाव पर खुला लेकिन बिकवाली की वजह से यह जल्‍द ही 0.13 फीसदी के नुकसान पर आ गया और भाव करीब 100 रुपये टूटकर 50,752 पर पहुंच गया. इससे पहले सोने का वायदा भाव 49 हजार से बढ़कर 51 हजार के पार पहुंचा था.

चांदी की कीमतों में भी गिरावट
सोने की तर्ज पर आज चांदी की कीमतों में भी गिरावट आई है. मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज पर सुबह चांदी का वायदा भाव 247 रुपये गिरकर 61,287 रुपये प्रति किलोग्राम रहा. इससे पहले चांदी का रेट 61,526 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला था और बिकवाली की वजह से जल्‍द ही इसमें भी 0.40 फीसदी की गिरावट दिखने लगी और भाव 61,287 पर आ गया. चांदी भी पिछले कुछ सत्र में बढ़कर 62 हजार के पार पहुंच गई थी.

ग्‍लोबल मार्केट में भी आज गिरावट
अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरों को लेकर पॉजिटिव संकेत मिलने के बाद ग्‍लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन गिरावट दिखी है. अमेरिकी बुलियन बाजार में सोने का हाजिर भाव 0.46 फीसदी गिरकर 1,845.61 डॉलर प्रति औंस रहा, जबकि चांदी 0.97 फीसदी टूट गई. इसका हाजिर भाव आज 21.77 डॉलर प्रति औंस रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here