Home राष्ट्रीय महंगाई डायन खाए जात है! तीन महीने में 10 फीसदी बढ़ गया...

महंगाई डायन खाए जात है! तीन महीने में 10 फीसदी बढ़ गया घर का खर्च, महंगे पेट्रोल-डीजल आगे और बोझ बढ़ाएंगे!

40
0

महंगाई ‘डायन’ का मुंह सुरसा की तरह लगातार बढ़ता ही जा रहा है. एक हालिया सर्वे में पता चला है कि आम आदमी के रोजमर्रा खर्चों में हर महीने 10 फीसदी का इजाफा हो चुका है. यह बढ़ोतरी पिछले तीन महीने में हुई है.

मनीकंट्रोलकी खबर के मुताबिक, लोकलसर्किल ने हाल में देश के 323 जिलों में 12 हजार से अधिक घरों में एक सर्वे किया. इस सर्वे से मिले 23,500 लोगों के रिस्‍पांस से पता चला है कि पिछले तीन महीने में ही घर का खर्च 10 फीसदी बढ़ गया है. सर्वे में शामिल 10 में से 7 लोगों का कहना है कि उनके घर का खर्च तीन महीने के भीतर बढ़ गया है. इस दौरान औसत कीमत 15 फीसदी की दर से बढ़ी है.

आगे और भी झटके लगेंगे
सर्वे में शामिल लोगों ने इस बात की भी आशंका जताई कि आगे भी महंगाई और झटके देगी. 55 फीसदी लोगों ने कहा, महंगा पेट्रोल-डीजल अभी राहत नहीं लेने देगा और आने वाले तीन महीने में घर का खर्च फिर 10 फीसदी बढ़ सकता है. सर्वे में शामिल लोगों ने कहा कि महंगाई बढ़ने की वजह से उनकी बचत भी खत्‍म हो रही है और आगे भी आमदनी बढ़ने से पहले खर्चों का बोझ बढ़ता दिख रहा है.

इन कारणों से बढ़ रही महंगाई
रूस-यूक्रेन युद्ध के साथ दुनियाभर में चल रही भूराजनैतिक तनावों की वजह से कई तरह की कमोडिटी की सप्‍लाई पर असर पड़ा और घरेलू बाजार में भी कीमतों में वृद्धि हुई. इसका सीधा असर आम आदमी के खर्चों के साथ इकॉनमी पर भी दिख रहा है. यही कारण है कि 55 फीसदी लोगों ने आगे भी महंगाई बढ़ने की आशंका जताई है. उनका कहना है कि अगले तीन महीने में फिर घर का खर्च 10 फीसदी बढ़ सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here