सोना (Gold) लगातार महंगा होने के बाद मंगलवार को थोड़ा नीचे आया है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस सप्ताह सोने की कीमतों में और गिरावट आ सकती है.
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 16 रुपये गिरकर 53,248 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. यह 3 जून, 2022 का वायदा भाव है. एक दिन पहले ही सोने की कीमतों में करीब 500 रुपये का उछाल आया था. हालांकि, एक्सपर्ट इस सप्ताह सोने का भाव और नीचे आने का अनुमान लगा रहे हैं.
सोने की तर्ज पर चांदी का वायदा भाव भी 101 रुपये या 0.14 फीसदी लुढ़ककर 69,998 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया. चांदी एक दिन पहले तक 70 हजार के ऊपर बिक रही थी. चांदी का यह वायदा भाव 5 मई, 2022 के लिए है. एक दिन पहले तक MCX पर सोना 53,470 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 69,499 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव बिक रही थी.
ग्लोबल मार्केट में 2,000 डॉलर के करीब पहुंचा सोना
ग्लोबल मार्केट में भी आज सोने की कीमतों में गिरावट दिखी. एक दिन पहले सोना 2,000 डॉलर प्रति औंस के करीब गया था. यह दो साल का उच्चतम स्तर है. इस दौरान सोने की कीमत 1,998.10 डॉलर प्रति औंस थी. हालांकि, आज सुबह सोने का हाजिर भाव 0.1 फीसदी गिरकर 1,976.46 पर प्रति औंस पर आ गया. ग्लोबल मार्केट में सोने का वायदा भाव भी 0.3 फीसदी टूटकर 1,981 डॉलर प्रति औंस रहा है.
ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमतों में भी तेजी रही, लेकिन मंगलवार को यह 0.72 फीसदी गिरकर 25.96 डॉलर प्रति औंस के भाव बिक रही.
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं आज का भाव
आप सोना और चांदी का भाव आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा. इसमें आप दोनों ही कीमती धातुओं के लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.