Home राष्ट्रीय इस डिजिटल पेमेंट कंपनी में रोजगार का मौका, इस साल के अंत...

इस डिजिटल पेमेंट कंपनी में रोजगार का मौका, इस साल के अंत दोगुनी करेगी अपने कर्मचारियों की संख्या

32
0

 बेंगलुरु स्थित डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे ने घोषणा की है कि वह दिसंबर 2022 तक कर्मचारियों की कुल संख्या को दोगुना कर देगी. कंपनी 2800 लोगों को काम पर रखेगी और अपने कर्मचारियों की संख्या 2600 से बढ़ाकर 5400 करेगी.

कंपनी की बेंगलुरु, पुणे, मुंबई, दिल्ली और देश के बाकी हिस्सों में विभिन्न पदों पर इंजीनियरिंग, उत्पाद, विश्लेषण, व्यवसाय विकास और सेल्स टीमों में 2800 लोगों को भर्ती करने की योजना है.

प्रौद्योगिकी आधारित स्थाई संगठन का निर्माण
फोनपे में मानव संसाधन के प्रमुख मनमीत संधू ने कहा, “हम प्रौद्योगिकी पर आधारित एक दीर्घकालिक स्थाई संगठन का निर्माण कर रहे हैं. हमें गर्व है कि फोनपे महत्वाकांक्षी और तेज-तर्रार लोगों के बीच पसंदीदा नियोक्ता बनकर उभरा है. कंपनी आपको इंडस्ट्री में कुछ सबसे जटिल समस्याओं पर काम करने का मौका देकर आपको सीखने व बढ़ने का अवसर देती है.

संधु ने कहा कि कंपनी फोनपे विश्विद्यालय में भी सक्रियता के साथ निवेश कर रही है. उन्होंने कहा कि यह टेक संबंधी एक समग्र योजना है जिसका उद्देश्य इंजीनियर्स को सिखाना और उसके प्रभाव को तेजी से बढ़ाना है. साथ ही इसका लक्ष्य स्टॉर्टअप के क्षेत्र में काम के लिए तैयार इंजीनियर्स के प्रसार को सक्षम करना है. बकौल संधु, “विविध, जीवंत और सकारात्मक कार्यस्थल बनाने के लिए फोनपे के प्रगतिशील प्रयासों को पिछले साल इसकी विविधता और समावेश पहल के आरंभ के साथ औपचारिक रूप दिया गया था. तब से कंपनी ने नेतृत्व की भूमिकाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व में वृद्धि देखी है. साथ ही विकलांग और एलजीबीटीक्यूआई समुदाय से भी अधिक लोगों को भर्ती किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here